मालदीव से संबंध बढ़ाने को लेकर तेजी से आगे बढ़ रहा चीन, ब्लू-इकोनॉमी स्ट्रेटजी पर..

मुद्दज्जू ने कहा कि वह चीन की अपनी पहली राजकीय यात्रा करने पर सम्मानित महसूस कर रहे है.

News Aroma Media
1 Min Read

Blue-Economy Strategy : पर्यटन को लेकर भारत और मालदीव के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर चीन उससे अपने संबंधों को मजबूत करने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

बुधवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मालदीव के अपने समकक्ष मोहम्मद मुइज्जू के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। दोनों देशों ने पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग सहित 20 प्रमुख समझौतों पर हस्ताक्षर किए और अपने द्विपक्षीय संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाने की धोषणा की।

मुद्दज्जू ने कहा कि वह चीन की अपनी पहली राजकीय यात्रा करने पर सम्मानित महसूस कर रहे है, यह पूरी तरह से दर्शाता है कि दोनों देश अपने द्विपक्षीय संबंधों के विकास को कितना महत्व दे रहे है।

गौरतलब है कि चीन और मालदीव के बीच जिन 20 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए है, उनमें Blue-Economy और बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव भी शामिल हैं. चीन- मालदीव द्विपक्षीय व्यापार 2022 में कुल मिलाकर 451.29 मिलियन अमेरिकी डॉलर था, जिसमें मालदीव से 60,000 अमेरिकी डॉलर के निर्यात के मुकाबले चीन का निर्यात 451.29 मिलियन अमेरिकी डॉज़र था।

Share This Article