चीन कर रहा युद्ध की तैयारी, छुपा रही सरकार: राहुल गांधी

News Aroma Media
6 Min Read
New Delhi, Aug 22 (ANI): Congress MP Rahul Gandhi interacts with the representatives of various civil society organisations at the Bharat Jodo Yatra Conclave, at the at the Constitution Club of India, in New Delhi on Monday. (ANI Photo/ Rahul Gandhi Facebook)

जयपुर: कांग्रेस नेता (Congress Leader) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने चीन (China) को लेकर केन्द्र पर निशाना साधते हुए कहा है कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है और सरकार सो रही है।

चीन की धमकी साफ तौर पर नजर आ रही है, लेकिन सरकार चुप है। सरकार छुपा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि हिंदुस्तान की सरकार (Government of India) इवेंट बेस (Event Base) काम करती है, जबकि चीन रणनीतिक (China Strategic) रूप से काम कर रहा है।

यह कोई साधारण घुसपैठ का मामला नहीं है, लेकिन केन्द्र सरकार (Central Government) सुनना नहीं चाहती है।

राहुल गांधी शुक्रवार को भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर जयपुर (Jaipur) में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। राहुल ने कहा कि चीन लगातार युद्ध की तैयारी कर रहा है।

भारत जोड़ो यात्रा से मुझे पर्सनली बहुत फायदा हुआ है: राहुल

सरकार सोई हुई है। हमारी सरकार चीन की तैयारी को छिपाती है। हिंदुस्तान की सरकार रणनीतिक रूप से काम नहीं करती, इवेंट बेस काम करती है।

- Advertisement -
sikkim-ad

जहां जिओ पॉलिटिक्स (Geo Politics) की बात आती है, वहां इवेंट काम नहीं आते, वहां ताकत काम आती है। विदेश मंत्री (Foreign Minister) के बयान आते रहते हैं, उन्हें अपनी समझ गहरी करने की जरूरत है।

उन्होंने राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) में किसी भी तरह के मतभेदों को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान कांग्रेस व सरकार में किसी भी तरह के अनिर्णय की स्थिति नहीं है।

हम लोकतांत्रिक पार्टी (Democratic Party) चला रहे हैं और पार्टी के लोग बोलना चाहें, तो डरा कर चुप नहीं करा सकते। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि BJP और RSS का काम बदनाम करने का है।

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में तानाशाही नहीं है। कांग्रेस में बयानबाजी और थोड़ी चर्चा होती है, जो अच्छी बात है। सिर्फ राजस्थान में ही नहीं, दूसरे राज्यों में भी यह चलता है।

राहुल गांधी ने कहा कि BJP के चुनाव जीतने के कई कारण हैं। उनके पास भारी पैसा है, वे लोगों को धमकाते हैं। हम ऐसा नहीं करते और वे संसाधन हमारे पास नहीं हैं।

हमारे पास उतना पैसा नहीं है। उनके सत्ता में आने का दूसरा कारण है कि वह नफरत फैलाते हैं, वे देश को बांटते हैं। जिस दिन कांग्रेस को यह समझ आ गया कि वह क्या है, उस दिन कांग्रेस हर चुनाव जीतेगी और एक दिन भाजपा को हम ही हराएंगे।

राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से मुझे पर्सनली बहुत फायदा हुआ है। बहुत सीखने को मिला है। मेरी भी जनता से थाेड़ी दूरी थी, वह खत्म हो गई।

जो सड़क पर चलने से दिखता है, वह बिल्कुल अलग होता है। जब सड़कों पर चलते हैं तो थोड़ी थकान और दर्द होता है, हम लाखों लोगों से मिलते हैं, बात करते हैं।

हम किसान से मिलते हैं तो वह इस बात को समझ लेता है कि यह जो व्यक्ति आया है, यह दर्द सहकर आया है, फालतू में नहीं आया। फिर वह दिमाग से नहीं, दिल से बोलता है। हिंदुस्तान की जनता दिल से बोलती है, तो बात अलग होती है।

राहुल गांधी ने कहा कि नेताओं की जनता से एक दूरी सी पैदा हो गई है। अंहकार पैदा हो गया है। मैंने सोचा कि जनता और नेता की दूरी को खत्म करना है। यह दर्द की दूरी है।

राजस्थान में लाखों लोग यात्रा का हिस्सा बने

यात्रा का लक्ष्य यह भी था कि जनता के बीच के दर्द को समझा जाए। जनता का बहुत प्यार मिला है, आपको मैं समझा नहीं सकता। हमारी यात्रा राजनीति करने का दूसरा तरीका है।

ये गांधीजी का तरीका है, राजस्थान में सबसे अच्छा रिस्पोंस है। राहुल ने कहा कि कन्याकुमारी से लेकर राजस्थान तक जमीन से एक बात समझ आई कि हमारे कार्यकर्ताओं की कमी नहीं है, लाखों लोग कांग्रेस पार्टी से प्यार करते हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि यात्रा शुरू होने पर मीडिया ने कहा था कि दक्षिण भारत में सफल यात्रा उत्तर भारत में कामयाब नहीं होगी। उसके बाद जब यात्रा मध्यप्रदेश में आई, तो लोगों ने कहा कि यहां तो कामयाब हो गई लेकिन आगे राह कठिन है, लेकिन जैसे-जैसे ये यात्रा आगे बढ़ रही है, लोगों का समर्थन और मिलता जा रहा है।

राहुल गांधी ने कहा कि राजस्थान में लाखों लोग यात्रा का हिस्सा बने। कांग्रेस संगठन (Congress organization) ने शानदार काम किया। हम भाजपा की हिंसा के खिलाफ खड़े हो रहे है और उसमें जनता का शानदार साथ मिल रहा है।

Share This Article