बीजिंग: संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 26 फरवरी को अनौपचारिक बैठक कर म्यांमार मुद्दे पर यूएन महासचिव के विशेष दूत की रिपोर्ट सुनी।
चीनी प्रतिनिधि चांगचुन ने इसमें भाग लिया और चीन के रूख पर प्रकाश डाला।
चांगचुन ने कहा कि चीन को उम्मीद है कि म्यांमार के विभिन्न पक्ष राष्ट्र के मूल और दूरगामी हितों का ख्याल रखकर संविधान और कानून के ढांचे में वार्ता से मतभेदों का समुचित निपटारा करेंगे, राजनीतिक व सामाजिक स्थिरता बनाए रखेंगे, शांतिपूर्ण तरीके से निकले सवालों का समाधान करेंगे और व्यवस्थित रूप से घरेलू लोकतांत्रिक सुधार प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे।
उन्होंने कहा कि चीन, म्यांमार के विभिन्न पक्षों के साथ संपर्क कर रहा है ताकि तनाव कम हो और स्थिति यथाशीघ्र ही सामान्य हो।
चांगचुन ने कहा कि म्यांमार मे जो घटना हुई, वह म्यांमार का आंतरिक मामला है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को म्यांमार की प्रभुसत्ता, स्वतंत्रता, अखंडता का सम्मान करने की पूर्व शर्त पर मदद व समन्वय करना चाहिए।
(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)