बीजिंग: चीन (China) के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) में तीन लाख सैनिक घटाने की घोषणा की है।
कुछ साल पहले 46 लाख सैनिकों वाली चीनी सेना (Chinese Army) अब घटकर बीस लाख हो गयी है। उन्होंने 2030 तक सैन्य बल (Military Force) में और कटौती करने का भी ऐलान किया है।
PLA का सैन्य बल घटाकर 23 लाख कर दिया गया
चीन सेना (China Army) में कुछ साल पहले तक 46 लाख सैनिक थे। पांच वर्ष पहले एक साथ तीन लाख सैनिकों की कटौती कर PLA का सैन्य बल घटाकर 23 लाख कर दिया गया था।
इसके बाद सैनिकों ने आंदोलन तक किया था, किन्तु तब चीन की सरकार ने संख्या के बजाय गुणवत्ता पर जोर देने की बात कही थी। अब पांच साल बाद एक बार फिर एक साथ तीन लाख सैनिक घटाने का ऐलान हुआ है।
इस तरह कुछ साल पहले 46 लाख सैनिकों वाली चीनी सेना अब घटकर बीस लाख हो गयी है। चीन के राष्ट्रपति Xi Jinping ने इस फैसले के पीछे चीनी सेना (Chineese Army) को आधुनिक बनाने का तर्क दिया है।
चीन की वायु सेना में सैनिकों की संख्या तीन लाख 95 हजार
ब्रिटेन के संस्थान इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रैटेजिक स्टडीज (International Institute of Strategic Studies) ने दावा किया है कि चीन की सेना में अब नौ लाख 65 हजार थल सैनिक हैं।
इसी तरह नेवी (Navy) में सैनिकों की संख्या दो लाख 60 हजार और चीन की वायु सेना में सैनिकों की संख्या तीन लाख 95 हजार है। इनके अलावा China की सेना की एक इकाई रॉकेट फोर्स भी है, जिसमें एक लाख बीस हजार सैनिक हैं।
इसी तरह रणनीतिक समर्थन के लिए बनी स्ट्रैटेजिक सपोर्ट फोर्स (Strategic Support Force) में एक लाख 45 हजार सैनिक हैं। सेना के अन्य आयामों में डेढ़ लाख अन्य सैनिक शामिल हैं।