बीजिंग: China के एक शॉपिंग मॉल (China Shopping Malls) में लगे मूत्रालय में पेशाब (Urine) करने के दौरान यदि पेमेंट (Payment) किया जाता है तो अपने आप यूरिन की जांच (Urine Test) तुरंत ही हो जाती है।
गौरतलब है कि चीन अपनी आधुनिकता के लिए दुनियाभर में फेमस (Famous) है। यहां ऐसे आविष्कार और अनोखी चीजें दिखाई देंगी जो आपने शायद ही कभी कहीं और देखी होंगी।
इन दिनों चीन का ऐसा ही एक आविष्कार लोगों का ध्यान खींच रहा है। चीन का एक यूरीनल यानी मूत्रालय चर्चा (Urinal Discussion) में है, जिसमें पेशाब करने के बाद उसकी जांच भी आसानी से की जा सकती है। हालांकि इसके प्रयोग के लिए कीमत चुकानी पड़ती है।
पब्लिक प्लेस के बाथरूम में खास यूरीनल
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीजिंग (Beijing) समेत चीन के अन्य शहरों में, पब्लिक प्लेस के बाथरूम (Public Place Bathroom) में खास यूरीनल (Urinal) लगाए जा रहे हैं।
ये मूत्रालय मॉल (Urinal Mall) या फिर घूमने की जगहों पर भी लगाए गए हैं। इनकी खासियत ये है कि इसमें पेशाब करने के दौरान अगर कोई चाहे तो अपने पेशाब की जांच भी कर सकता है।
गौरतलब है कि यहां पर हाई-टेक यूरीनल (Hi-Tech Urinal) में एक डिजिटल डिस्प्ले भी लगा हुआ है। जिसमें कि बिल्ट-इन पेमेंट (Built-in Payment) का भी तरीका दिया है। इसकी मदद से उसी वक्त पेमेंट किया जा सकता है।
अस्पताल के परीक्षण इकाइयों के समान ही टेस्टिंग के सिद्धांत का करते हैं उपयोग
जानकारी के अनुसार Urinal में छुपे हुए कुछ सेंसर भी लगे हैं जिसके जरिए कैल्शियम (Calcium), ग्लूकोस, प्रोटीन, कीटोन बॉडी (Ketone Bodies), एस्कॉर्बेट (Ascorbate) आदि की जांच हो सकती है।
स्क्रीन पर प्रदर्शित जानकारी से पता चलता है कि डेवलपर (Developer) ने मूत्र परीक्षण तकनीक के लिए कुछ पेटेंट प्राप्त किए हैं, लेकिन परिणामों की सटीकता विवाद का विषय है।
इन हाई-टेक मूत्रालयों (Hi-Tech Urinal) को संचालित करने वाली कंपनी की ग्राहक सेवा का दावा है कि उनके उपकरण अस्पताल के परीक्षण इकाइयों के समान ही टेस्टिंग के सिद्धांत का उपयोग करते हैं। हालांकि रिपोर्ट को स्वास्थ्य संदर्भ के रूप में उपयोग किया जा सकता है, लेकिन मूत्रालयों के स्थान को देखते हुए यह अत्यधिक असंभव लगता है।
QR code की मदद से आप भुगतान के लिए कर सकते हैं स्कैन
कंपनी ने दावा किया कि उसके इंजीनियरों ने मूत्रालयों को डिजाइन करते समय स्वच्छता के मुद्दों को ध्यान में रखा, लेकिन ज्यादा डीटेल में नहीं गए।
मूत्रालय का उपयोग करते समय, Screen पर एक QR code के साथ संदेश दिखाई देगा ‘पेशाब करने के बाद आपको मूत्र परीक्षण रिपोर्ट मिलेगी, क्या आप इसके लिए भुगतान करेंगे?’ QR code की मदद से आप भुगतान के लिए Scan कर सकते हैं।
कोड स्कैन करने और भुगतान की पुष्टि करने के बाद लगभग 2 मिनट में परीक्षण पूरा हो जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक आवश्यक शुल्क 2.80 (230 रुपये) है। बताया जया रहा है कि यह दाम अस्पताल के मूत्र परीक्षण से बहुत सस्ता है।