चीन ने जीईसीएएम उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

बीजिंग: चीन ने 10 दिसंबर को सुबह 4 बजकर 14 मिनट पर शीछांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में छांगचंग नंबर ग्यारह रॉकेट से गुरुत्वाकर्षण तरंग उच्च-ऊर्जा विद्युतचुंबकीय समकक्ष सभी-आकाश मॉनिटर (जीईसीएएम) उपग्रह को पूर्व निर्धारित कक्षा में पहुंचाया। रॉकेट से दो उपग्रह का प्रक्षेपण पूरी तरह सफल रहा।

जीईसीएएम उपग्रह की योजना चीनी विज्ञान अकादमी ने की है।

दो उपग्रह उच्च-ऊर्जा आकाशीय विस्फोट पर पूरे दिन निगरानी कर सकते हैं और न्यूट्रॉन स्टार व ब्लैक होल जैसे कॉम्पैक्ट ऑब्जेक्ट व इसकी विलय प्रक्रिया पर अध्ययन कर सकते हैं।

इसके अलावा, दो उपग्रह अंतरिक्ष में उच्च ऊर्जा विकिरण का अन्वेषण भी करेंगे।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article