अजीत डोभाल के सऊदी दौरे से चीन परेशान, अमेरिका और UAE के NSA के साथ बातचीत से भारत को होगा फायदा

दरअसल, एक अहम प्रोजेक्ट के सिलसिले में डोभाल मध्य पूर्व क्षेत्र में हैं, यह महत्वाकांक्षी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट क्षेत्र में बेल्ट और रोड पहल (BRI) के जरिए चीन के बढ़ते प्रभाव पर अंकुश लगाएगा

News Aroma Media
4 Min Read

नई दिल्ली : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval) के सऊदी दौरे की काफी चर्चा है। वहां उन्होंने अपने अमेरिकी समकक्ष जेक सुलिवन के साथ-साथ UAE और सऊदी अरब के Top Leadership संग बैठक की है।

दरअसल, एक अहम प्रोजेक्ट के सिलसिले में डोभाल मध्य पूर्व क्षेत्र में हैं। यह महत्वाकांक्षी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट क्षेत्र (Infrastructure Project Area) में बेल्ट और रोड पहल (BRI) के जरिए चीन के बढ़ते प्रभाव पर अंकुश लगाएगा।

ऑस्ट्रेलिया में क्वॉड समिट (Quad Summit) से इतर डोभाल, सुलिवन समेत कई दिग्गज फिर से मिलने वाले हैं। भारत, अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी पश्चिम एशियाई देशों को रेल नेटवर्क से जोड़ने के मिशन पर काम कर रहे हैं।

प्रस्ताव अमेरिका ने रखा है और समंदर के रास्ते दक्षिण एशिया को भी जोड़ने का प्लान है। इस प्रोजेक्ट में भारत का बड़ा रोल है। अमेरिका चाहता है कि भारत रेलवे (Indian Railways) में अपनी विशेषज्ञता का यहां इस्तेमाल करे। इससे भारत को डबल फायदा होने वाला है, साथ ही चीन का दबदबा भी घटेगा।

अजीत डोभाल के सऊदी दौरे से चीन परेशान, अमेरिका और UAE के NSA के साथ बातचीत से भारत को होगा फायदा-China upset with Ajit Doval's visit to Saudi, talks with US and UAE's NSA will benefit India

- Advertisement -
sikkim-ad

चीन का घटेगा दबदबा

रविवार को डोभाल ने अमेरिका और UAE के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के साथ बातचीत की है। अमेरिकी मीडिया (American Media) के हवाले से कहा जा रहा है कि मध्य पूर्व में चीन के बढ़ते दखल को रोकने के लिए अमेरिका ने यह पहल की है।

सामरिक उद्देश्यों के हिसाब से देखें तो भारत भी इस प्रोजेक्ट में दिलचस्पी दिखा रहा है। सूत्रों के हवाले से चीन ने पश्चिम एशिया में राजनीतिक प्रभाव काफी बढ़ा लिया है।

चीन के नेतृत्व में सऊदी और ईरान (Saudi and Iran) के बीच समझौता हुआ है, जिससे भारत अलर्ट हो गया है। पश्चिम एशिया क्षेत्र भारत की ऊर्जा सुरक्षा के लिहाज से अहम है।

अजीत डोभाल के सऊदी दौरे से चीन परेशान, अमेरिका और UAE के NSA के साथ बातचीत से भारत को होगा फायदा-China upset with Ajit Doval's visit to Saudi, talks with US and UAE's NSA will benefit India

समंदर के रास्ते दक्षिण एशिया से जोड़ने का प्लान

अगर अमेरिका के इस Project पर बात बनती है तो भारत को सीधे तौर पर फायदा हो सकता है। पश्चिम एशिया में रेल नेटवर्क (Rail Network) फैलेगा और इस इलाके को समंदर के रास्ते दक्षिण एशिया से जोड़ने का भी प्लान है।

यह सफल रहा तो बहुत तेजी से कम खर्च में भारत तक तेल और गैस (Oil and Gas) की आपूर्ति हो सकेगी। इस तरह रेल लिंक से जुड़ने से खाड़ी देशों में रहने वाले लाखों भारतीयों को भी फायदा होने वाला है।

Expert मानते हैं कि भारत अपनी रेलवे विशेषज्ञता का इस्तेमाल कर पश्चिम एशिया में इस प्रोजेक्ट को पूरा करता है तो ‘रेलवे बिल्डर’ (‘Railway Builder’) के तौर पर भारत की दुनिया में साख बढ़ेगी।

अजीत डोभाल के सऊदी दौरे से चीन परेशान, अमेरिका और UAE के NSA के साथ बातचीत से भारत को होगा फायदा-China upset with Ajit Doval's visit to Saudi, talks with US and UAE's NSA will benefit India

भारत के हित में है यह प्रोजेक्ट

भारत अपनी सरकारी और निजी कंपनियों के लिए भी पश्चिम एशियाई (West Asian) देशों में नए मौके देख रहा है। Border पर सिरदर्द बन चुके चीन के नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए यह प्रोजेक्ट भारत के हित में है। भारत की सीधी पहुंच अरब और खाड़ी देशों तक होगी।

TAGGED:
Share This Article