चीन-अमेरिका में सहयोग जलवायु परिवर्तन से निपटने में कर सकता है दुनिया का नेतृत्व

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

बीजिंग:  हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सीजीटीएन के साथ इंटरव्यू में विश्व के जलवायु परिवर्तन से निपटने में चीन की नेतृत्वकारी भूमिका की चर्चा की और भविष्य में जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए चीन और अमेरिका के बीच सहयोग की संभावना पर प्रकाश डाला।

गुटेरेस ने कहा कि हालांकि कई देशों ने पेरिस समझौते के पालन का वचन दिया है, लेकिन केवल कुछ देशों ने ही अपने वादों को पूरा किया है।

उन्होंने कहा कि चीन ने विश्व के जलवायु परिवर्तन से निपटने में अहम भूमिका निभाई है।

यह पेरिस समझौते की प्राप्ति के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है।

उन्हें आशा है कि विश्व के जलवायु परिवर्तन से निपटने के दौरान चीन नेतृत्वकारी भूमिका निभाएगा, बेल्ट एंड रोड पहल से तमाम विकासशील देशों को जलवायु परिवर्तन से निपटने के प्रयासों में शामिल होने के लिए आकर्षित करेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Share This Article