अजब गजब: एक बार फिर से कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण चीन में हाहाकार मचा हुआ है। दिन-ब-दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है।
अस्पताल में संक्रमितों के इलाज के लिए बेड नहीं बचे हैं जिसके कारण संक्रमितों का इलाज Hospitals के फर्श पर किया जा रहा है। इस बीच चीन से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे सुनकर हर कोई हैरान है।
चीनी सिंगर जेन झांग (Jane Zhang) ने खुद को जानबूझकर कोरोना वायरस से संक्रमित (Corona Infected ) कर लिया था। ये खुलासा उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए किया।
कौन हैं जेन झांग?
जेन झांग की उम्र 38 साल है। वह पेशे से सिंगर के साथ-साथ रिकॉर्ड प्रोड्यूसर (Record producer) भी हैं। साथ ही वह गाने भी लिखती हैं। उन्हें प्यार से लोग डॉल्फिन प्रिंसेस कहते है।
घरवालों को फाइनेंशियली सपोर्ट करने के लिए जेन ने बहुत कम उम्र से गाना शुरू कर दिया था। साल 2005 में उन्होंने सिंगिंग कॉन्टेस्ट सुपर गर्ल में पार्टिसिपेट किया, जिसमें वह तीसरे स्थान पर रहीं।
पॉपुलर सिंगर की लिस्ट में शामिल हो चुकी है जेन झांग
साल 2006 में जेन का पहला म्यूजिक एल्बम द वन रिलीज हुआ, जो काफी पॉपुलर हुआ। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
उनका दूसरा एल्बम अपडेट 2007 में रिलीज हुआ। जेन ने अपनी काबलियत के दम पर बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। वह चीन के पॉपुलर सिंगर्स (Popular singers) के लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं।
ट्रक ड्राइवर थे जेन के पिता
जेन के पिता एक ड्रक ड्राइवर थे जिनकी मौत हो गई और फिर बाद में मां की JOB चली गई।
ऐसे में 15 साल की उम्र में जेन लोकल पब में परफॉर्म (Perform) किया करती थीं, लेकिन उन्हें क्या पता था कि मजबूरी में किया गया काम एक दिन उनकी किस्मत बदल देगा।
क्या थी वजह?
जेन झांग (Jane Zhang) ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया था कि उन्होंने जानबूझकर खुद को कोरोनो वायरस (Corono Virus) से संक्रमित कर लिया था।
सिंगर ने Post पर लिखते हुए बताया, ‘मुझे चिंता थी कि नए साल के परफॉर्मेंस के दौरान मेरी तबीयत खराब हो सकती है।
इसलिए मैं ऐसे लोगों से मिली, जो Covid Positive थे क्योंकि मेरे पास अभी के समय में वायरस से उबरने का टाइम है’। हालांकि, वह एक दिन में ही ठीक हो गई थीं।
सोशल मीडिया पर इस खुलासे के बाद जेन झांग को जमकर Troll किया गया। आलोचना का सामना करने के बाद जेन ने अपनी पोस्ट हटा दी और माफी भी मांगी।