चीनी कोरोना वैक्सीन तीसरे चरण के परीक्षण में 79 फीसदी तक प्रभावी

News Aroma Media
1 Min Read

बीजिंग: चीन में एक कोरोना वैक्सीन को इस महामारी से लड़ने में 79.34 प्रतिशत तक प्रभावी पाया गया है।

इसके डवलपर ने तीसरे चरण के क्लिनिकल परीक्षण के अंतरिम परिणामों के बाद यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, चाइना नेशनल बायोटेक ग्रुप (सीएनबीजी) के तहत बीजिंग बायोलॉजिकल प्रोडक्ट्स इंस्टीट्यूट लिमिटेड ने एक निष्क्रिय टीका तैयार किया है।

टीके की दो खुराक देने के बाद, वैक्सीन प्राप्तकर्ता में उच्चस्तर के एंटीबॉडी का निर्माण हुआ।

परिणाम विश्व स्वास्थ्य संगठन के तकनीकी मानकों और चीन के नेशनल मेडिकल प्रोडक्ट्स एडमिनिस्ट्रेशन (एनएमपीए) द्वारा निर्धारित मानकों को पूरा करते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

कंपनी ने सशर्त मार्केट अप्रूवल के लिए चीनी नियामक को एक आवेदन दिया है।

Share This Article