बौद्ध धर्म को नुकसान पहुंचाने का षड्यंत्र करती रही है चीन सरकार: दलाई लामा

Digital News
3 Min Read

गया: बिहार के बोधगया (Bodh Gaya) स्थित कालचक्र मैदान (Kalachakra Maidan) में संचालित उपदेश कार्यक्रम में बौद्ध धर्मगुरु (Buddhist Priest) दलाई लामा (Dalai Lama) ने शनिवार को कहा कि चीन (China) की सरकार की ओर से बौद्ध धर्म (Buddhism) को नुकसान पहुंचाने का षड्यंत्र (Conspiracy) किया जाता रहा है लेकिन बौद्ध धर्म खत्म नहीं हो सका।

His Holiness the 14th Dalai Lama | The 14th Dalai Lama

आज भी वहां बौद्ध धर्म के प्रति लोगों की आस्था है। वहां बहुत सारे बुद्ध विहार (Buddha Vihar) हैं।

उन्होंने कहा कि मैं चीन कई बार गया हूं। वहां के लोगों के मन में Buddhism के प्रति आज भी बहुत लगाव है।

उन्होंने उपदेश कार्यक्रम में उपस्थित बौद्ध धर्मावलम्बियों (Buddhists) से कहा कि इस पवित्र भूमि से यह संकल्प लेकर जाएं कि सभी जीवों के हित के लिए मैं भगवान बुद्ध, धम्म और संघ (Buddha, Dhamma and Sangha) की शरण में जाता हूं।

Dalai Lama Leaves Door Open to Next Leader Being a Woman

उपदेश कार्यक्रम के अंतिम दिन Dalai Lama ने महायान पंथ के तंत्र की देवी 21 ताराओं के स्वरूप और उनके गुणों से श्रद्धालुओं को अवगत कराया, जिसे कालचक्र मैदान पर लगाए गए स्क्रीन पर दिखाया भी गया।

उन्होंने श्रद्धालुओं को प्रतिदिन तारा के मंत्रों का जाप करने की सलाह दी। इसके बाद वह अपने आसन पर साधना में लीन हो गए और उनके लामाओं ने तारा के मंत्र का जाप किया।

पेमा खांडू: आयु, जीवनी, शिक्षा, पत्नी, जाति, संपत्ति, भाषण, राजनीतिक दल -  Oneindia Hindi

उपदेश समापन सत्र में अरुणाचल प्रदेश के CM पेमा खांडू भी शामिल रहे

बौद्ध धर्मगुरु Dalai Lama ने कहा कि जब मैं साधनों में लीन था तो ऐसा लगा कि अवलोकितेश्वर हमारे सिर पर विराजमान हैं। आप भी ऐसा माने की आपके इर्द-गिर्द में भगवान बुद्ध (Lord Buddha) आठ अर्हत और नालंदा के विद्वान आपके सामने हैं।

इन्हीं के बदौलत आज भी बौद्ध धर्म जीवित है। उन्होंने सभी को दीक्षा दी। धर्मगुरु के प्रति लामा और अनुयायियों ने श्रद्धा पूर्वक उनके प्रति आभार व्यक्त किया। उपदेश समापन सत्र में अरुणाचल प्रदेश के CM पेमा खांडू भी शामिल रहे।

Dalai Lama's Birthday: Lesser-Known Facts About the Tibetan Spiritual Leader

उपदेश कार्यक्रम में बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने लगातार तीन दिनों तक उपदेश दिया

उल्लेखनीय है कि Bodh Gaya में तीन दिवसीय कालच्रक पूजा का आयोजन किया गया है। इस पूजा का महत्व बौद्ध धर्म के अनुयायियों (Buddhists) के बीच ज्यादा होती है।

Corona के बाद भी यहां बड़ी संख्या में Buddhist पहुंचे। उपदेश कार्यक्रम में बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने लगातार तीन दिनों तक उपदेश दिया। आज उपदेश कार्यक्रम का तीसरा और अंतिम दिन रहा।

Categories
Share This Article