रियाद: चीन (China) के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (President Xi Jinping) तीन दिन के दौरे पर सऊदी अरब (Saudi Arab) पहुंच गए हैं। सऊदी अरब की राजधानी रियाद (Capital Riyadh) पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया।
चीनी राष्ट्रपति (Chinese President) के इस तीन दिवसीय यात्रा के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में तीस अरब डॉलर (Billion) के कुल बीस समझौते किये जाएंगे।
सऊदी अरब (Saudi Arab) के वायु क्षेत्र में पहुंचते ही सऊदी रॉयल एयरफोर्स (Saudi Royal Airforce) के चार लड़ाकू विमानों ने जिनपिंग (Jinping) के विमान को एस्कॉर्ट (Escort) करना शुरू कर दिया।
इसके साथ ही आसमान में हरे धुएं के साथ उनकी अगवानी की गयी। चीन लंबे समय से खाड़ी देशों में अपनी सक्रियता बढ़ाने की कोशिश में रहा है।
अब तक खाड़ी देशों में अमेरिका का दबदबा रहा है। चीनी राष्ट्रपति (Chinese President) की इस यात्रा से अमेरिका की बाइडेन सरकार (America’s Biden Government) बहुत खुश नहीं हैं, क्योंकि वैसे भी अमेरिकी और सऊदी अरब (US and Saudi Arabia) के बीच पहले से ही अलग-अलग मुद्दों पर मतभेद रहे हैं।
बड़े सम्मेलनों को भी संबोधित करेंगे
सऊदी अरब और चीन के बीच रिश्तों को मजबूती के लिए अर्थव्यवस्था (Economy) को आधार बताया जा रहा है। यही कारण है कि चीनी राष्ट्रपति की सऊदी अरब यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कुल बीस समझौते होंगे।
इन समझौतों के साथ तीस अरब डॉलर की बड़ी राशि जुड़े होने की बात सामने आ रही है। इस दौरान सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को सऊदी अरब का प्रमुख नागरिक सम्मान भी प्रदान कर सकते हैं। जिनपिंग इस तीन दिवसीय यात्रा के दौरान तीन बड़े सम्मेलनों को भी संबोधित करेंगे।