लेना है तो ले लीजिए ₹63 में 5 किलो टमाटर, चाइनीज टमाटरों को नेपाल से…

पैसे वाले और अमीर लोग ही टमाटर खरीद रहे हैं, खास कर Delhi- NCR में टमाटर की कीमत में कुछ ज्यादा ही बढ़ोतरी देखने को मिल रही है

News Aroma Media
3 Min Read

Chinese Tomato : भारत (India) में हर सब्जी बहुत महंगी हो गई है। टमाटर (Tomato) के दाम ने तो सभी को पीछे छोड़ दिया है। इसकी कीमतें एक महीने के अंदर दस गुना से भी अधिक बढ़ गई हैं।

इससे टमाटर अब आम जनता के लिए सपना हो गया है। पैसे वाले और अमीर लोग ही टमाटर खरीद रहे हैं। खास कर Delhi- NCR में टमाटर की कीमत में कुछ ज्यादा ही बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

लेना है तो ले लीजिए ₹63 में 5 किलो टमाटर, चाइनीज टमाटरों को नेपाल से…-If you want to take then take 5 kg tomatoes for ₹ 63, Chinese tomatoes from Nepal…

टमाटर की तस्करी

कीमत ज्यादा होने की वजह से टमाटर की तस्करी शुरू हो गई है। भारत-नेपाल बॉर्डर (Indo-Nepal border) इलाके के गांव और शहरों में रहने वाले लोग चाइनीज टमाटर (Chinese Tomato) का स्वाद चख रहे हैं। खास कर बिहार और उत्तर प्रदेश (UP) के सीमांचल इलाके में चीन के टमाटर को खपाया जा रहा है।

लेना है तो ले लीजिए ₹63 में 5 किलो टमाटर, चाइनीज टमाटरों को नेपाल से…-If you want to take then take 5 kg tomatoes for ₹ 63, Chinese tomatoes from Nepal…

- Advertisement -
sikkim-ad

तस्करी नहीं रुक रही

इसके लिए नेपाल (Nepal) के रास्ते चाइनीज टमाटरों (Chinese Tomato) की तस्करी हो रही है। तस्कर नो मैंस लैंड के रास्त कैरेट में भरकर चीन के टमाटर भारत में ला रहे हैं। हालांकि, बॉर्डर पर तैनात जवान और पुलिसकर्मी तस्करों को टमाटर के साथ पकड़ भी रहे हैं। इसके बावजूद भी टमाटर की तस्करी नहीं रुक रही है।

लेना है तो ले लीजिए ₹63 में 5 किलो टमाटर, चाइनीज टमाटरों को नेपाल से…-If you want to take then take 5 kg tomatoes for ₹ 63, Chinese tomatoes from Nepal…

100 नेपाली रुपये में 5 किलो Chinese टमाटर

अभी नेपाल में चीन के टमाटर काफी सस्ते बिक रहे हैं। 100 नेपाली रुपये (Nepali Rupee) में 5 किलो चीनी टमाटर मिल रहे हैं। यही वजह है कि तस्कर नेपाल से सस्ता चाइनीज टमाटर खरीद कर भारत में तस्करी कर रहे हैं और मोटी कीमत पर बेच रहे हैं।

वहीं, नेपाल से सटे पूर्णिया जिले के मंडियों में अच्छी क्वालिटी के टमाटर (Good Quality Tomatoes) 100 से 150 रुपये किलो बिक रहे हैं।

बता दें कि एक नेपाली रुपये भारतीय रुपये में लगभग 63 पैसे के बराबर होता है। इस हिसाब से 100 नेपाली रुपये भारतीय मुद्रा (Indian currency) में लगभग 63 रुपये हुए।

लेना है तो ले लीजिए ₹63 में 5 किलो टमाटर, चाइनीज टमाटरों को नेपाल से…-If you want to take then take 5 kg tomatoes for ₹ 63, Chinese tomatoes from Nepal…

4।8 लाख रुपये के टमाटर जब्त

बता छड़ें कि उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के नौतनवा (Nautanwa) इलाके में पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों ने टमाटर की तस्करी का भंडाफोड़ किया है।

भारत- नेपाल सीमा पर पुलिस और सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने 3 टन टमाटर जब्त किया था, जिसकी कीमत 4।8 लाख रुपये है। वहीं, इस मामले में कस्टम डिपार्टमेंट के 6 अधिकारियों के ऊपर कार्रवाई हो सकती है।

TAGGED:
Share This Article