पाकिस्तान पहुंची चीनी वैक्सीन

News Aroma Media
2 Min Read

बीजिंग: स्थानीय समयानुसार 1 फरवरी के तड़के चीन द्वारा पाकिस्तान को दान स्वरूप दी गयी कोविड-19 की वैक्सीन इस्लामाबाद पहुंच गयी।

यह चीन सरकार द्वारा विदेशों को दी गयी पहली खेप की वैक्सीन सहायता है। वैक्सीन ने पाकिस्तान सरकार को महामारी को पराजित करने की आशा दी है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह मोहम्मद कुरैशी ने वैक्सीन हस्तांतरण की रस्म में हिस्सा लिया।

उन्होंने कहा कि चीन ने पाकिस्तान के कठिन वक्त पर पाकिस्तान को वैक्सीन दान की, जिससे पाक-चीन गहरी मैत्री प्रतिबिंबित हुई है।

वे पाकिस्तान सरकार और पाक लोगों की ओर से चीन के प्रति आभार प्रकट करना चाहते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान चीन ने पाकिस्तान में चिकित्सा विशेषज्ञ दल भेजा।

 चीन के अनुभव ने पाकिस्तान में महामारी रोकथाम कार्य को भारी मदद दी है।

पाकिस्तानी राष्ट्रीय स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान के कार्यवाहक प्रभारी अमीर इकराम ने कहा कि पाकिस्तान में टीकाकरण 3 फरवरी से शुरू होगा। फ्रंट लाईन चिकित्सकों को सर्वप्रथम चीनी वैक्सीन लगायी जाएगी।

पाकिस्तान स्थित चीनी राजदूत नोंग रोंग ने कहा कि चीन अपने वचन का पालन करेगा और दुनिया को हरसंभव सहायता देगा।

पाकिस्तान चीन सरकार द्वारा वैक्सीन सहायता देने वाला पहला देश है।

पाकिस्तान चीन का घनिष्ठ दोस्त है। चीन आशा करता है कि भविष्य में पाकिस्तान के साथ और अधिक सहयोग करेगा, ताकि और ज्यादा लोग इससे लाभ पा सकें।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Share This Article