पटना: लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से अपनी जान का खतरा बताया है।
चिराग पासवान ने आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार बिहार में अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं और इसी वजह से वह उनकी हत्या भी करवा सकते हैं।
चिराग पासवान ने कहा, सीएम के खिलाफ मैं अपनी बातों को निडरता से रखता हूं। अपराधियों को संरक्षण यही दे रहे हैं।
ऐसे में कब वो अपने किसी साथी को बोल दें कि जाओ चिराग पासवान को दो गोली मार दो जाकर। नहीं पता।
वहीं दूसरी तरफ नीतीश कुमार के विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर नाम की चर्चा को लेकर भी चिराग ने उन पर निशाना साधा और कहा कि कभी वह प्रधानमंत्री मटेरियल बनना चाहते हैं तो कभी राष्ट्रपति मटेरियल बन जाते हैं।
नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए चिराग पासवान ने कहा कि अगर उन्हें राष्ट्रपति बनने की इच्छा है, वह रूस के राष्ट्रपति बन जाएं।
चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार को गरीबों से पिछड़ों और दलितों से एलर्जी है इसलिए सफेद चादर लगा दी जाती हैं।
उन्होंने कहा कि सीएम समाज सुधार कार्यक्रम चला रहे हैं। बिहार के समाज को सुधारने की जरूरत नहीं है। बिहार के लोग बाहर जाकर अपनी संस्कृति के लिए जाने जाते हैं।
यहां से सबसे ज्यादा आईएएस आईपीएस निकलते हैं। इसे क्या ही सुधारेंगे। सीएम नीतीश को खुद की नीतियों को सुधारने की जरूरत है।
यूक्रेन में फंसे भारतीयों की वतन वापसी को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रम पर पीएम मोदी की तारीफ करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि मुझे अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है। वह यूक्रेन में फंसे सभी भारतीयों की जल्द ही वतन वापसी करवा देंगे