Chirag Paswan Nominated from Hajipur in Bihar: बिहार के हाजीपुर लोकसभा सीट (Hajipur Lok Sabha seat) से चिराग पासवान ने गुरुवार को नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, रामकृपाल यादव, रामा सिंह समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे।
नामांकन दाखिल करने से पहले चिराग पासवान ने अपनी मां के साथ अपने पिता रामविलास पासवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद रोड शो करते हुए चिराग पासवान अपनी मां के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन किया। रोड शो के दौरान चिराग भावुक नजर आए।
चिराग पासवान ने कहा कि वह पहली बार अपने पिता रामविलास पासवान की गैरमौजूदगी में नामांकन दाखिल कर रहे हैं।
नामांकन के बाद चिराग अपने समर्थकों के साथ संस्कृत महाविद्यालय मैदान पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया।