पटना: चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को बिहार (Bihar) की वर्तमान स्थिति (Present Situation) से अवगत कराते हुए पत्र लिखा है और बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।
इस पत्र में चिराग ने लिखा, ‘महोदय, आप बिहार के दौरे पर हैं और यहां के ताजा हालात के बारे में जानते हैं। रामनवमी (Ram Navami) के दौरान बिहारशरीफ (Nalanda) और सासाराम में भड़की हिंसा की आग में बिहार जल रहा है।
राज्य सरकार और सुरक्षा व्यवस्था (Security System) इस हिंसा को रोकने में विफल रही है। इस वजह से लोग डरे हुए हैं। CM नीतीश से लोगों का विश्वास उठ चुका है। CM नीतीश से अब बिहार संभलने वाला नहीं है। प्रदेश के हित में लोक जनशक्ति पार्टी (Ramvilas) आपसे राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करती है।’
कई छोटे-बड़े वाहनों में आग लगाई गई
बता दें कि इससे पहले खबर सामने आई थी कि बिहार सरकार ने रामनवमी उत्सव (Ram Navami Festival) के दौरान हिंसा के बाद नालंदा जिले में इंटरनेट सेवाओं (Internet Services) के निलंबन को 4 अप्रैल तक बढ़ा दिया है।
बिहार के नालंदा (Nalanda) में रामनवमी के जुलूस को लेकर हिंसा, पथराव और आगजनी हुई थी। इस दौरान कई छोटे-बड़े वाहनों में आग लगाई गई और दुकानों में भी तोड़फोड़ हुई। इस दौरान कुछ लोगों को गोली भी लगी और कई घायल हुए।
नालंदा CM नीतीश कुमार का गृह जिला
नालंदा CM नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का गृह जिला है। शुक्रवार के दिन भी यहां रामनवमी (Ram Navami) की यात्रा के दौरान उपद्रव, हिंसा, फायरिंग, तोड़फोड़ व आगजनी देखने को मिली थी।
वहीं शनिवार को भी यहां हिंसा (Violence) भड़क गई थी। इस दौरान कई राउंड्स गोलीबारी की बात सामने आई थी। पुलिस व प्रशासन की टीम हालात कंट्रोल करने की कोशिश में जुटी है।
लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री @iChiragPaswan जी ने देश के गृहमंत्री आदरणीय श्री @AmitShah जी को बिहार की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए पत्र लिखकर बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। pic.twitter.com/Wv5cxMxhyG
— Lok Janshakti Party (@LJP4India) April 2, 2023