चतरा में तीन बाइक के साथ चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार

News Aroma Media
2 Min Read

चतरा: प्रतापपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को दोहरी सफलता हाथ लगी है। थाना प्रभारी नईम अंसारी के नेतृत्व में चलाए गए विशेष छापामारी अभियान के दौरान चोरी के बाइक के साथ चोर गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने प्रतापपुर- गजवा मुख्य पथ पर स्थित नीमा मोड इलाके से गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नीमा मोड़ के समीप स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सतबरवा के समीप कुछ लोग एकत्रित होकर चोरी की मोटरसाइकिल की खरीद बिक्री कर रहे हैं।

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारा गया।

छापामारी के दौरान एक युवक को भागने के क्रम में जवानों ने खदेड़ कर पकड़ लिया।

उसकी पहचान वशिष्ठ नगर जोरी थाना क्षेत्र के करेली बार गांव निवासी आमिर हुसैन के रूप में हुई।

- Advertisement -
sikkim-ad

मौके से पुलिस ने चोरी का एक बाइक भी बरामद किया।

इसके बाद गिरफ्तार चोर ने पूछताछ के दौरान थाना क्षेत्र के जगनडीह गांव के जंगल में अवैध रूप से संचालित अवैध शराब भट्ठी संचालकों के पास दो चोरी की बाइक बेचने की बात स्वीकारी।

गिरफ्तार चोर की निशानदेही पर पुलिस ने जगनडीह जंगल में भी छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान मौके से पुलिस ने चोरी के दो अन्य बाइक, 25 ड्राम जावा महुआ और 50 लीटर देशी शराब जप्त किया। मौके पर पुलिस ने तस्करों द्वारा संचालित शराब भट्ठी को भी ध्वस्त कर दिया।

हालांकि इस दौरान शराब भट्ठी संचालक सह चोरी की बाईक खरीदने वाले मुसाफिर यादव व राजेंद्र यादव मौके पर पुलिस को देखकर भागने में सफल रहे।

Share This Article