हजारीबाग में खजूर रविवार पर मसीही समुदायों ने निकाली शोभा यात्रा

प्रभु ईशू के येरुसलेम (Jerusalem) में प्रवेश करने पर मसीही समाज द्वारा स्वागत किया गया।

News Update
1 Min Read

हजारीबाग: आरसी मिशन कैथोलिक आश्रम (Catholic Hermitage) चर्च में खजूर रविवार धूमधाम से मनाया गया।

ईसाई समुदाय (Christian Community) ने कैथोलिक आश्रम से शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर शोभा यात्रा (Shobha Yatra) निकाली। यात्रा के समय सभी के हाथों में खजूर की डालियां थीं।

प्रभु का रुपांतरण

बिशप आनंद जोजो के नेतृत्व में प्रभु का रुपांतरण (Conversion) महागिरजाघर में खजूर डाली की पवित्र जल से आशीष के साथ शुभारंभ किया गया।

बिशप आनंद जोजो पल्ली पुरोहित फादर अंटोनी, फादर रेमंड सोरेंग, फादर विजय, फादर प्रदीप, फादर अब्राहम ने मिस्सा पूजा संत राबर्ट मध्य विद्यालय के प्रांगण में शुरू किया।

प्रभु ईशू के येरुसलेम (Jerusalem) में प्रवेश करने पर मसीही समाज द्वारा स्वागत किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article