खूंटी में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस का फेस्टिवल

इस अवसर पर शहर के तीनों चर्चों के साथ ही ईसाई बहुल मुहल्लों को सजाया गया है। जगह-जगह सामूहिक नाच-गान का आयोजन कर ईसाई समुदाय के लोगों ने प्रभु के आगमन काल की खुशियां मनाई।

News Aroma Media
2 Min Read

Christmas Celebrations in Khunti: प्रभु यीशु के जन्म पर मसीही विश्वासियों में उल्लास, गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना खूंटी। प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर मनाए जाने वाले Christmas का त्यौहार खूंटी और आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को धूमधाम से मनाया गया।

प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर मसीही विश्वासियों में काफी उल्लास है। इस अवसर पर शहर के RC Church, GEL Church और CNI Church में सोमवार सुबह अलग-अलग समय पर आयोजित क्रिसमस की विशेष आराधना और अनुष्ठान के बाद विश्वासियों ने एक दूसरे को Christmas की बधाई दी। तत्पश्चात प्रभु यीशु के जन्म के उपलक्ष्य में आनंद मनाने और खानपान का दौर शुरू हुआ, जो देर रात तक जारी रहा।

इस अवसर पर शहर के तीनों चर्चों के साथ ही ईसाई बहुल मुहल्लों को सजाया गया है। जगह-जगह सामूहिक नाच-गान का आयोजन कर ईसाई समुदाय के लोगों ने प्रभु के आगमन काल की खुशियां मनाई।

प्रभु यीशु समस्त मानव जाति के मसीहा

इससे पूर्व RC चर्च में सुबह दो पालियों में आयोजित विशेष मिस्सा अनुष्ठान के दौरान अपने संदेश में बिशप विनय कंडुलना ने कहा कि प्रभु यीशु समस्त मानव जाति के मसीहा और गरीबों, दबे कुचले लोगों के मुक्तिदाता हैं।

वे पापों को क्षमा करने वाले और शांति के दूत हैं। उन्होंने लोगों से प्रभु यीशु के संदेश प्रेम और शांति को आत्मसात कर जरूरतमंदों की मदद व सेवा करने की अपील की। मौके पर Father विशु बेंजामिन आईंद (Vishu Benjamin),Father आइजैक (Isaac) सहित अन्य धर्म गुरु और मसीही समुदाय के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
TAGGED:
Share This Article