चतरा/रांची: प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के खिलाफ चतरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।
एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर चलाए गए अभियान के दौरान उग्रवादियों का ट्रेनिंग कैंप और मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ, जिसे पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है। इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
एसपी राकेश रंजन ने बुधवार को बताया कि यह सफलता कुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत अनगड़ा जंगल में मिली है।
पुलिस ने एक सेमी ऑटोमेटिक मैगजीन लगी राइफल, एक देशी भराठी बंदूक, एक टूटी भराठी बंदूक, 12 एमएम का सीलिंग लगी देसी बंदूक, वायरलेस सेट, एक अर्धनिर्मित कट्टा, डब्लूसीसी 43 लिखा 109 गोली, इसी 43 लिखा 32 गोली, पिसी 43 लिखा 32 गोली, आरसी 43 लिखा 10 गोली, 13 कारतूस, 27 गोली का खोखा, 01 सोलर प्लेट, 02 हथौड़ा, 02 टेंसा आरी, 02 सडसी, 01 लोहारी भांति, 01 हैंड ड्रिल, 03 भाइस, 01 चूड़ी काटने वाला डाई, 01 बरमा ड्रिल, 04 मैगजीन पाउच, 01 देशी पिस्टल का बैरक, काला रंग का मैगजीन पाउच, 02 एल्युमिनियम डेग, 03 जोड़ी जूता, हथियार बनाने में प्रयुक्त विभिन्न औजार रखा 15 किलो का झोला बरामद किया है।