नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने बुधवार को कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री को लेकर कांग्रेस पार्टी में मंथन जारी है। पार्टी अध्यक्ष आज या कल फैसला ले सकते हैं।
सुरजेवाला ने मीडिया से अनुरोध करते हुए कहा कि Karnataka से जुड़ी कोई गलत खबर न चलाएं। जो भी फैसला लिया जाएगा, उसे हम मीडिया से आधिकारिक तौर पर साझा करेंगे।
हालांकि कांग्रेस सूत्रों (Congress Sources) का कहना है कि सिद्धारमैया को पार्टी कर्नाटक का मुख्यमंत्री बना सकती है। आज (बुधवार) शाम तक उनके नाम की घोषणा होने की संभावना है।
शिवकुमार ने कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी
इस संदर्भ में कांग्रेस सूत्र ने आगे कहा कि पार्टी आलाकमान ने कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार (President DK Shivakumar) को मना लिया है और उन्हें उपमुख्यमंत्री पद का Offer दिया गया है।
हालांकि इस मुद्दे पर शिवकुमार ने कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन शिवकुमार के समर्थक दिल्ली पहुंचे हैं और उनको मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं।
दूसरी तरफ सिद्धारमैया (Siddaramaiah) के समर्थक भी उत्साहित हैं और उनके आधिकारिक आवास पर पहुंच रहे हैं। DK शिवकुमार ने अपने बयान में कहा था कि वे हर हाल में कांग्रेस के साथ खड़े हैं और कभी भी पार्टी का साथ नहीं छोड़ेंगे।