रांची: राजधानी रांची के चुटिया के इक्कीसी महादेव मंदिर के समीप मंगलवार को एक अज्ञात युवक की गला रेता हुआ शव स्वर्णरेखा नदी में मिला था।
शव बरामद होने के 24 घंटे बाद भी उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
घटना के बाद चुटिया थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी गई है।
साइबर डीएसपी यशोधरा के नेतृत्व में बुधवार को एक टेक्निकल टीम वहां पहुंची।
पुलिस ने घटनास्थल पर उस वक्त कौन-कौन से मोबाइल फोन सक्रिय थे, इसका पता लगा रही है, ताकि अपराधियों के संबंध में जानकारी मिल सके।