CID ने 26 लाख की ठगी मामले में हजारीबाग से प्रदीप को किया गिरफ्तार

इसके पास से पुलिस ने दो मोबाइल, एक सिम, पांच ATM, तीन पासबुक, दो पैन कार्ड और एक आधार कार्ड बरामद किया है

News Update
1 Min Read

Hazaribagh Cid Arrested  Pradeep : अपराध अनुसंधान विभाग (CID) ने 26 लाख 13 हजार रुपये की ठगी के मामले (Fraud Case) में एक आरोपित को हजारीबाग से गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपित प्रदीप कुमार महतो (Pradeep Kumar Mahato) हजारीबाग जिले के कोर्रा थाना क्षेत्र का रहने वाला है।

आईटी एक्ट के तहत कराया गया था मामला दर्ज

इसके पास से पुलिस ने दो मोबाइल, एक सिम, पांच ATM, तीन पासबुक, दो पैन कार्ड और एक आधार कार्ड बरामद किया है।

CID DSP एमपी गुप्ता (MP Gupta) ने बुधवार को बताया कि गत 10 जून को साइबर क्राइम थाने में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया था।

दर्ज मामले में बताया गया था कि साइबर अपराधी के जरिये बैंक खाता में पंजीकृत मोबाईल नंबर को Jio से Airtel में सिम को पोर्ट करने के नाम पर 26 लाख 13 हजार रुपये ठगी किया था। मामले के अनुंसधान में क्रम में साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article