CID ने झारखंड स्टेट कोऑपरेटिव बैंक के तत्कालीन सहायक महाप्रबंधक संदीप सेन को किया गिरफ्तार

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

न्यूज़ अरोमा रांची: अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) ने मंगलवार को झारखंड स्टेट कोऑपरेटिव बैंक के तत्कालीन सहायक महाप्रबंधक (लेखा) संदीप सेन को पश्चिम बंगाल के खड़गपुर से गिरफ्तार किया है।

सीआईडी एडीजी अनिल पालटा ने बताया कि सेन पर आरोप है कि दूसरे को फायदा पहुंचाने के लिए इन्होंने बैंक को करोड़ों रुपयों का नुकसान पहुंचाया।

उन्होंने बताया कि संदीप सेन ने झारखंड स्टेट कोऑपरेटिव बैंक सरायकेला शाखा के तत्कालीन प्रबंधक सुनील कुमार सतपति और कर्मचारी मदन लाल प्रजापति के साथ साजिश रची।

रांची में 5वीं क्लास की छात्रा से पड़ोसी युवक सालभर करता रहा दुष्कर्म, पांच माह की गर्भवती हुई बच्ची ने दर्ज कराई FIR

साजिश में एक निजी व्यक्ति संजय कुमार डालमिया को लाभ पहुंचाने की नीयत से बैंक के ऑफिशियल अकाउंट से अवैध रूप से राशि का हस्तांतरण कर संजय कुमार डालमिया के पूर्व से चल रहे 12 बैंक खातों को बंद कर दिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

Belgian and Italian authorities arrest eight suspected members of the Cosa  Nostra | Europol

जिससे बैंक को कुल 4 करोड़ 14 लाख 30 हजार रुपये का नुकसान हुआ।

उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ सक्षम प्राधिकार के मुकदमा चलाए जाने के लिए अभियोजन स्वीकृति आदेश निर्गत किया जा चुका है।

मौखिक दस्तावेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर शीघ्र ही कांड में आरोप पत्र दाखिल किया जायेगा।

Share This Article