रांची: अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) ने केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर 2.53 लाख की ठगी करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
सीआईडी टीम ने कार्रवाई करते हुए धनबाद से सचिन कुमार मंडल और रोहित कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से मामले से संबंधित सामानों को बरामद किया गया है।
साइबर अपराधियों ने एसएमएस भेजकर बीएसएनएल सिम का केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर झांसा में लिया
रांची के डोरंडा स्थित हिनू के रहने वाले प्रत्यूष नाथ को साइबर अपराधियों ने एसएमएस भेजकर बीएसएनएल सिम का केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर झांसा में लिया।
इसके बाद साइबर अपराधियों ने केवाईसी अपडेट करने के नाम पर बीते 12 अप्रैल को 2.53 लाख रुपये की निकासी कर लिया था।
इसके बाद सीआईडी झारखंड रांची के अंतर्गत साइबर क्राइम थाना में कांड संख्या 19/21 दर्ज हुआ था।
इस मामले में सीआईडी की टीम ने कार्रवाई करते हुए दो साइबर अपराधी को धनबाद से गिरफ्तार किया है।