विदेशी खातों से लेन-देन मामले में CID की साइबर टीम ने की छापेमारी, लैपटॉप और…

Central Desk
1 Min Read

CID Cyber Cell Raid: सोमवार की शाम को सुखदेव नगर (Sukhdev Nagar) थाना क्षेत्र के हरमू रोड स्थित एक कार्यालय में CID की साइबर सेल की टीम ने छापेमारी की।

टीम ने Harmu रोड स्थित होंडा शो रूम (Honda Show Room) के ऊपर वाले फ्लोर पर स्थित ऑफिस में छापेमारी की। यह ऑफिस बिजेंद्र सिंह का बताया जा रहा है।

छापेमारी करने के पीछे विजेंद्र सिंह का विदेशी कनेक्शन बताया जा रहा है। टीम ने कई लैपटॉप, डिजिटल उपकरण और अन्य सामान बरामद किया है।

ऐसा बताया जा रहा है कि बिजेंद्र सिंह द्वारा विदेशी खाते से बड़े पैमाने पर पैसे का आदान-प्रदान किया गया है। साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) से भी कनेक्शन सामने आया है। इसी को लेकर CID की साइबर सेल की टीम ने रेड मारी है।

Share This Article