CID Cyber Cell: मंगलवार को दूसरे दिन भी CID की Cyber Crime Branch की टीम ने रांची में अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर के नाम पर चल रही ठगी के नेटवर्क खुलासा करते हुए कोतवाली थाना क्षेत्र के Harmu Road स्थित BM Heights के तीन कॉल सेंटर में जांच कर रही है। सोमवार को भी छापेमारी की गई थी।
टीम ने कॉल सेंटर के सभी उपकरणों को सील कर दिया है। वहां के कर्मचारियों से गहन पूछताछ की जा रही है।
इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी की भी सूचना है। इसमें कॉल सेंटर संचालक एकरामुल अंसारी और रविकांत शामिल हैं।