न्यूज़ अरोमा रांची: अपराध अनुसंधान विभाग CID (सीआईडी) ने साइबर अपराधी के खिलाफ आरोप पत्र समर्पित किया है।
सीआईडी के एडीजी अनिल पालटा ने बताया कि रांची साइबर क्राइम थाने में बैंक खाते से बिना महिला की जानकारी के अज्ञात अपराधी ने एटीएम कार्ड का प्रयोग कर रुपए की निकासी कर ली थी।
अनुसंधान के दौरान तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मामले में सौरभ कुमार को गिरफ्तार किया गया था और 16 अक्टूबर 2020 को जेल भेज दिया गया था।
इसकी निशानदेही पर इस्तेमाल किया गया एटीएम कार्ड बरामद किया गया था।
अनुसंधान के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि महिला के खाते से सात लाख 57 हजार 520 रुपये की अवैध निकासी की गई थी।
इसी मामले में सीआईडी ने अनुसंधान पूरा होने पर आरोप पत्र समर्पित किया है।