CID DG Anurag Gupta : NDPS कांडों के कारगर अनुसंधान और अपराध की रोकथाम को लेकर CID DG अनुराग गुप्ता 27 फरवरी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों के साथ Review Meeting करेंगे।
इसे लेकर CID DG ऑफिस द्वारा सभी जोनल IG और रेंज के DIG को पत्र लिखा गया है। कहा गया है कि 12 जनवरी को NDPS कांडों का सही ढंग से अनुसंधान और अपराध की रोकथाम के संदर्भ में एक ऑनलाइन समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी।
पिछले पांच वर्षों में दर्ज कांडों का आंकड़ा देते हुए NDPS कांडों के अनुसंधान और अपराध की रोकथाम के संदर्भ में 10 बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया गया था। इन निर्देशों के आलोक में हुए कार्य की समीक्षा मीटिंग में की जाएगी।