गैंगस्टर विकास के जेल शिफ्ट को ले CID ने गृह विभाग को दी जानकारी, 7 बिंदुओं…

क्रिमिनल इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट (Criminal Investigation Department) यानी अपराध अनुसंधान विभाग (CID) ने हजारीबाग जेल में बंद गैंगस्टर विकास तिवारी (Vikas Tiwari) का जेल बदलने के मामले में गृह विभाग को जानकारी दे दी है।

Central Desk
1 Min Read

Jharkhand CID: क्रिमिनल इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट (Criminal Investigation Department) यानी अपराध अनुसंधान विभाग (CID) ने हजारीबाग जेल में बंद गैंगस्टर विकास तिवारी (Vikas Tiwari) का जेल बदलने के मामले में गृह विभाग को जानकारी दे दी है। विभाग की ओर से इस पर शीघ्र निर्णय लेने का अनुरोध किया गया है।

उल्लेखनीय है कि विकास तिवारी को दूसरे जेल में शिफ्ट करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दाखिल होनी है। CID DG ने गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कुल 7 बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी जानकारी दी है।

विकास ने हाई कोर्ट में जेल IG के स्थानांतरण आदेश को चैलेंज किया था

जेल IG ने विकास तिवारी को हजारीबाग जेल से प्रशासनिक दृष्टिकोण से दुमका (Dumka) जेल में शिफ्ट करने का आदेश 17 मई 2023 को जारी किया था। लेकिन जेल अधीक्षक कुमार चंद्रशेखर के द्वारा जारी कस्टडी सर्टिफिकेट (Custody Certificate) के आधार पर जेल Transfer के आदेश को रद्द कर दिया गया था।

इस संबंध में कोर्ट ने 21 अगस्त 2023 को आदेश जारी किया था। विकास तिवारी ने झारखंड सरकार व अन्य को वादी बनाते हुए हाई कोर्ट (High Court) में जेल IG के स्थानांतरण आदेश को Challenge किया था।

Share This Article