रामगढ़ एसपी व पुलिस कर्मियों पर गांजा रखने के मामले की CID जांच शुरू, मानवाधिकार आयोग ने डीजीपी को लिखा था पत्र

News Aroma Media
1 Min Read

रामगढ़/रांची: रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मियों पर फर्जी तरीके से गांजा रखने का आरोप लगा है। पूरे मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को शिकायत की गई थी।

इसके बाद एनएचआरसी ने पूरे मामले को संज्ञान में लिया है।

एनएचआरसी ने राज्य के डीजीपी एमवी राव को पत्र लिखकर मामले की जांच सीआईडी के वरीय अधिकारी से कराने का आदेश दिया है, जिसके बाद गुरुवार को सीआईडी के डीआईजी देवेंद्र ठाकुर ने मामले की जांच शुरू कर दी।

सीआईडी डीआईजी को जांच कर 6 सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट एनएचआरसी को देनी है।

सीआईडी के डीआईजी ने ट्वीट व फेसबुक पोस्ट की फोटो कॉपी मांगी

- Advertisement -
sikkim-ad

मामले में गुरुवार को डीआईजी देवेंद्र ठाकुर रामगढ़ पहुंचे।

वहां उन्होंने प्रमोद कुमार सिंह का बयान लिया। प्रमोद कुमार सिंह ने डीआईजी को बताया कि अपनी गिरफ्तारी के पूर्व कई ट्वीट व फेसबुक पोस्ट के जरिए उन्होंने रामगढ़ पुलिस के भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया था।

डीआईजी ने तीन दिनों के भीतर सारे ट्वीट व फेसबुक पोस्ट की फोटो कॉपी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

Share This Article