रामगढ़: आपराधिक गिरोह (Criminal Gang) के द्वारा ATS की टीम पर किए गए हमले की जांच CID कर रही है। मंगलवार कि सुबह CID SP जेबीएन चौधरी (SP JBN Chowdhary) पतरातू पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया।
पतरातू थाना क्षेत्र के खैरा मांझी द्वार खलारी रोड में डाड़ीडीह सरना उच्च विद्यालय (Dadidih Sarna High School) के समीप घटनास्थल की जांच की। इस दौरान उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जानकारी के बाद टीम यहां पहुंची है।
SP पूरे मामले की जांच कर रहे हैं जांच
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। विदित हो कि सोमवार की रात अमन साहू गिरोह (Aman Sahu Gang) के लोगों के द्वारा ATS के DSP नीरज कुमार और दरोगा सोनू साहू को गोली मार दी गई थी ।
घटना को लेकर रामगढ़ SP रात में घटनास्थल पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। घटना के 10 घंटे बीत जाने के बाद CID की टीम भी घटनास्थल पहुंचकर पूरे मामले को लेकर पड़ताल कर रही है। जिस जगह वारदात हुई है वहां पर No Entry का बोर्ड लगा दिया गया है।