हजारीबाग पहुंची CID की टीम, 6 लोगों के मौत मामले में कर रही जांच

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

हजारीबाग: सदर थाना क्षेत्र के खजांची तालाब स्थित सीडीएम शुभम अपार्टमेंट में हुए माहेश्वरी हत्याकांड मामले की जांच करने के लिए सीआईडी की टीम शुक्रवार को हजारीबाग पहुंची।

सीआईडी की टीम ने अपार्टमेंट में घुसकर जांच की।

वहीं आस पड़ोस के लोगों से भी पूछताछ करने के बाद टीम वापस चली गई।

गौरतलब है कि खजांची तालाब के पास बने सीडीएम शुभम अपार्टमेंट के तीसरे तले कमरा नंबर 303 में रह रहे माहेश्वरी परिवार के 6 लोगों की मौत का मामला प्रकाश में आया था।

अभी तक यह गुत्थी सुलझ नहीं पाई है कि यह हत्या है या आत्महत्या ?

- Advertisement -
sikkim-ad

मरने वालों में परिवार के मुखिया महावीर अग्रवाल, पत्नी किरण अग्रवाल, उनका बेटा नरेश माहेश्वरी, बहू प्रीति अग्रवाल, पोता अमन अग्रवाल और पोती अन्वी उर्फ परी अग्रवाल का शव अपार्टमेंट से बरामद किया गया था।

महावीर अग्रवाल का शव बेडरूम के पंखे से लटका मिला। वहीं नरेश अग्रवाल का शव अपार्टमेंट के बाहर छत से गिरा पड़ा था, जिसका हाथ व पैर टूटा हुआ था, किरण अग्रवाल का गला काटकर बिस्तर पर शव पड़ा था, प्रीति अग्रवाल का शव पंखे से लटका मिला, वहीं पोता अमन का शव फांसी पर लटका हुआ पाया गया व पोती अन्वी का शव शोफा से बरामद किया गया था, जिसे जहर देने की बात सामने आई थी।

सभी मृतकों का बेसरा को भी सुरक्षित रखा गया है।

Share This Article