CIP रांची में 97 रिक्त पदों के लिए कर सकते हैं आवेदन

Central Desk
1 Min Read

रांची: सीआईपी (CIP) में 97 पदों पर भर्ती के लिए अधीसूचना जारी की गई है। ऑनलाइन आवेदन (Online Application) प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू होगी। Application की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक है।

व्यावसायिक चिकित्सक, लाइब्रेरी कर्क, मेडिकल रिकॉर्ड कर्क, निडल विमेन, वार्ड एटेंडेंट के पदों पर नियुक्ति (Appointment) की जानी है।

व्यावसायिक चिकित्सक के 1 पद, लाइब्रेरी क्लर्क के 1 पद, मेडिकल रिकॉर्ड क्लर्क के 1 पद, नीडल वीमेन के 1 पद और वार्ड अटेंडेंट के 93 पद हैं।

इसमें अलग-अलग पद के लिए 10, 12वीं व ग्रेजुएट छात्र-छात्राएं Application कर सकते हैं। इसमें सभी पदों के लिए Computer आधारित Exam होगी।

Share This Article