रांची में 20 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ धराया सर्किल इंस्पेक्टर का मुंशी

Central Desk
1 Min Read

रांची: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार को सदर पश्चिमी सर्किल इंस्पेक्टर मोहन पांडेय के मुंशी राकेश कुमार को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी के बाद राकेश को एसीबी की टीम अपने साथ एसीबी मुख्यालय ले गयी।

शिकायतकर्ता ने एसीबी को सूचना दी थी कि मुंशी राकेश कुमार काम करने के एवज में 20 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं।

शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने जांच कर आरोप सही पाया। इसके बाद एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए मुंशी को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

Share This Article