हजारीबाग: अब कोडरमा होते हुए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी एवं शिर्डी, ज्योतिर्लिंग दर्शन के साथ पश्चिम भारत दर्शन के लिए आस्था सर्किट स्पेशल पर्यटन ट्रेन चलाई जाएगी।
यह जानकारी इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आइआरसीटीसी) पटना की ओर से दी गयी। इस ट्रेन का प्रतिदिन का किराया 900 रुपया प्रति व्यक्ति प्रतिदिन की दर से तय किया गया है।
यह ट्रेन दिनांक 17 दिसंबर से धनबाद से खुलेगी और गोमो, कोडरमा, गया, तिलैया, राजगीर, नालंदा, बिहार शरीफ, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, दिलदारनगर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए स्टैचू ऑफ यूनिटी महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, शिर्डी, त्रिंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग तीर्थ स्थलों का दर्शन कराते हुए दिनांक 29 दिसंबर को लौटेगी।
यह पूरी यात्रा 12 रात 13 दिन की होगी और इसका कुल किराया सभी कर सहित 12285 है। इस पर्यटन ट्रेन का पैकेज कोड – इजेडबीडी 66 है।
उक्त तीर्थस्थल तीर्थयात्रियों के लिए कोरोना के निर्देशों को पालन करते हुए दर्शन करने के लिए खुल चुका है।
आइआरसीटीसी के वेबसाइट www. irctctourism. com पर जाकर बुकिंग कर सकते है।