मुंबई: रणवीर सिंह, जैकलीन फर्नांडीज और पूजा हेगड़े (Ranveer Singh, Jacqueline Fernandez and Pooja Hegde) की Upcoming Movie ‘सर्कस’ (Circus) क्रिसमस पर रिलीज (Release) होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
इस बीच मेकर्स (Makers) ने शुक्रवार को फिल्म का दूसरा गाना ‘सुन जरा’ रिलीज कर दिया है। फिल्म के इस गाने में रेट्रो स्टाइल रीक्रिएट (Retro Style Recreate) किया है।
फिल्म की कहानी भी 60 के दशक के गिर्द-गिर्द बुनी गई है। सुन जरा एक रोमांटिक सॉन्ग (Romantic Song) है, जिसे सिंगर पापोन और श्रेया घोसाल ने अपनी आवाज दी है। वहीं, गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं।
फिल्म इसी महीने 23 दिसंबर को रिलीज होगी
फिल्म का यह गाना दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। गौरतलब है ਕਿ फिल्म सर्कस एक कॉमेडी -पारिवारिक फिल्म (Comedy – Family Film) होगी।
इस फिल्म में अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेता वरुण शर्मा डबल रोल में नजर आयेंगे। वहीं फिल्म के अन्य किरदारों में संजय मिश्रा, मुरली शर्मा, सुलभा आर्या, सिद्धार्थ जाधव भी अपनी परफेक्ट कॉमेडी टाइमिंग (Perfect Comedy Timing) के जरिये दर्शकों को हसाते नजर आयेंगे।
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी ‘सर्कस’ शेक्सपियर के प्ले ‘द कॉमेडी ऑफ एरर’ से प्रेरित है। ‘सर्कस’ को रोहित शेट्टी के साथ-साथ भूषण कुमार भी मिलकर प्रोड्यूस (Produce) कर रहे हैं। यह फिल्म इसी महीने 23 दिसंबर को रिलीज होगी।