धनबाद में CISF ने अवैध कोयला लदा तीन हाइवा पकड़ा

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: धनसार थाना क्षेत्र में सीआईएसएफ ने छापामारी कर अवैध कोयला लदे तीन हाईवा को जब्त कर बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध कोयला तस्करी का भंडाफोड़ किया है।

बताया जाता है कि शुक्रवार की देर रात चांदमारी कांटा घर के समीप अवैध कोयला लदे तीन हाईवा को सीआईएसएफ ने पकड़ा।

इससे अवैध कोयला कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पकड़े गए हाईवा को सीआईएसएफ की टीम ने धनसार पुलिस को सौंप दिया है।

बताया जा रहा है कि बस्ताकोला कोलडप से ट्रांसपोर्टिंग की आड़ में कई दिनों से अवैध कोयला तस्करी का धंधा चल रहा था। इस मामले में डीआईजी विनय काजला खुद मौके पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल कर रहे है।

बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध कोयला के कारोबार से अधिकारियों के भी होश उड़ गए हैं और पुलिस मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

आपको बता दें कि कोयलांचल में बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध कोयले के कारोबार का एक दिन पहले ही सीआइडी जांच में भी खुलासा हुआ है।

Share This Article