CISF ने निकाली है जबरदस्त जॉब वकेंसी, 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, इतनी मिलेगी सैलरी

इसके साथ ही जरूरी है कि उसने स्टेट, नेशनल या इंटरनेशनल लेवल पर गेम्स खेले हों। एज लिमिट 18 से 23 साल है

News Aroma Media
1 Min Read

CISF Jobs: सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने 215 पदों पर वकेंसी (CISF Vacancy) निकाली है। इन पद पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 नवंबर 2023 है।

ऑनलाइन भरे जाएंगे आवेदन

आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, इसके लिए Candidates को CISF की ऑफिशियल Website पर जाना होगा, जिसका पता ये है – cisfrectt.gov.in. आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने 12वीं पास की हो।

इसके साथ ही जरूरी है कि उसने स्टेट, नेशनल या इंटरनेशनल लेवल पर गेम्स खेले हों। एज लिमिट 18 से 23 साल है।

CISF ने निकाली है जबरदस्त जॉब वकेंसी, 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, इतनी मिलेगी सैलरी - CISF has released huge job vacancy, 12th pass can also apply, you will get this much salary

आवेदन शुल्क

आवेदन करने के लिए शुल्क 100 रुपये है और Select होने पर सैलरी 35 हजार से लेकर 80 हजार रुपये महीने तक है।

- Advertisement -
sikkim-ad

चयन प्रक्रिया

Selection कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा। जैसे ट्रायल टेस्ट, प्रोफिशियेंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, डॉक्यूमेंटेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन (Examination) वगैरह।

Share This Article