एक तरफ दुकानदारों पर CISF का लाठीचार्ज, दूसरी ओर जवानों पर पत्थरबाजी

गुरुवार को धनबाद के DVC क्षेत्र में CISF के जवानों ने प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों पर लाठीचार्ज किया। दूसरी तरफ दुकानदारों ने जवानों पर भी पत्थरबाजी की।

Central Desk
1 Min Read

Dhanbad lathi charge: गुरुवार को धनबाद के DVC क्षेत्र में CISF के जवानों ने प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों पर लाठीचार्ज किया। दूसरी तरफ दुकानदारों ने जवानों पर भी पत्थरबाजी की।

बताया जाता है कि निरसा में पूर्व विधायक अरूप चटर्जी के नेतृत्व में दुकानदार विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, इसी दौरान वारदात हुई। DVC क्षेत्र में दुकानों को खाली करने के लिए दिए नोटिस के विरोध में यह विरोध-प्रदर्शन चल रहा था।

प्रबंधन की ओर से कोई पहल नहीं हुई

लाठीचार्ज और पत्थरबाजी में कई लोग घायल हुए हैं। दो लोग अस्पताल में भर्ती हैं। मौके पर अभी हालात तनाव पूर्ण बताई जा रहे हैं। अरूप चटर्जी (Arup Chatterjee) का कहना है कि हमलोग एक साइड में अपना प्रदर्शन कर रहे थे। अचानक से प्रशासन ने लाठीचार्ज कर दिया गया।

जब दुकानदारों को चोटें आई तब इधर से पत्थर फेंका गया। जवानों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों की बाइक भी तोड़ दी। 3 महीने से हम लोग बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन प्रबंधन की ओर से कोई पहल नहीं की।

Share This Article