CISF Recruitment 2023: CISF ने हेड कॉन्सटेबल के पद (Head Constable Posts) के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पद के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक कल यानी 30 अक्टूबर 2023 दिन सोमवार को खुलेगा।
आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, इसके लिए कैंडिडेट्स को सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.gov.in.पर जाना होगा।
215 पदों पर होगी भर्ती
रजिस्ट्रेशन कल से शुरू होंगे और इन पद पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 28 नवंबर 2023 है। इस तारीख के पहले ऊपर बतायी गई Website पर जाकर फॉर्म भर दें।
इस Website से आप Detailed नोटिस भी चेक कर सकते हैं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (Recruitment Drive) के माध्यम से कुल 215 पद पर भर्ती होगी।
चयन प्रक्रिया
इन पद पर चयन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा। इसमें ट्रायल टेस्ट, प्रोफिशियेंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, डॉक्यूमेंटेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन (Medical Examination) शामिल है।
इस संबंध में डिटेल जानने के लिए Website देखें। अपडेट जानने के लिए समय-समय पर CISF की वेबसाइट विजिट करते रहें। यहीं आपको परीक्षा के Admit Card से जुड़ी जरूरी जानकारियां भी मिलेंगी।
आवेदन शुल्क
इन पद पर आवेदन करने कि लिए Candidates को 100 रुपये शुल्क देना होगा। ये शुल्क UR , OBC और EWS कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए है।
SC, ST और महिला कैंडिडेट्स (Female Candidates) को शुल्क नहीं देना है। सेलेक्ट हुए तो सैलरी 35 से 40 हजार रुपये महीना शुरुआत में है। बाद में ये 80 हजार रुपये महीना तक हो सकती है।
आवेदक की योग्यता
इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि Candidate ने सी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की हो। इसके साथ ही जरूरी है कि उसने स्टेट, नेशनल या इंटरनेशनल लेवल पर गेम्स, स्पोर्ट्स, एथलिटि्स (Games, Sports, Athletics) में भाग लिया हो। इन पद के लिए आयु सीमा 18 से 23 साल तय की गई है।