CISF में नौकरी का सुनहरा मौका, 92000 होगी सैलरी, cisf.gov.in पर जाकर करें अप्लाई

News Alert
1 Min Read

CISF Recruitment 2022 : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने अनेक पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया है। इस अधिसूचना के जरिए हेड कांस्टेबल (Ministerial) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Stenographer) के पदों को भरा जाएगा।
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार CISF की आधिकारिक Websites cisf.gov.in पर जाकर Apply कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

Online Application करने की शुरुआत तिथि- 26 सितंबर 2022

Online Application करने की अंतिम तिथि- 25 अक्टूबर 2022

रिक्ति विवरण

कुल पदों की संख्या- 540
HC पदों के लिए 418 और ASI पदों के लिए 122

योग्यता मानदंड

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।

- Advertisement -
sikkim-ad

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होना चाहिए।

Application शुल्क

उम्मीदवारों को application शुल्क के तौर पर रु. 100/- रुपये का भुगतान करना होगा।

चयन प्रक्रिया

फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और दस्तावेज़ीकरण ओएमआर / कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड के तहत लिखित परीक्षा
स्किल टेस्ट
मेडिकल टेस्ट

वेतन

HC – वेतन स्तर -4 (रुपये 25,500-81,100 / – वेतन मैट्रिक्स में)

ASI – पे लेवल-5 (पे मैट्रिक्स में 29,200-92,300/- रुपये)

Share This Article