CISF की टीम ने जब्त किया 14 टन कोयला, जोगता थाना क्षेत्र के…

Central Desk
1 Min Read

Dhanbad Coal Smuggling: मंगलवार को जोगता (Jogta) थाना क्षेत्र के पुराना श्यामबाजार स्थित Railway Siding के पीछे छापेमारी कर सिजुआ एरिया के CISF टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर करीब 14 टन कोयला जब्त किया है।

बताया जाता है कि टीम ने अचानक छापेमारी की। इससे कारोबारी भागने में सफल रहा।

श्यामबाजार में महीनों से कोयले की अवैध कारोबार (Illegal Coal Trade) कुछ तथाकथित लोगो के द्वारा किया जा रहा था। जब्त कोयले को मोदीडीह कोलियरी के प्रबंधन को सौप दिया गया।

Share This Article