जमशेदपुर: बिष्टुपुर होटल अल्कोर कैंपस के पीछे शादी पार्टी समारोह में लाइव किचन के गैस सिलेंडर का बर्नर ब्लास्ट के मामले में सिटी एसपी ने जांच की।
पुलिस टीम होटल पहुंची। जहां घटना हुई, वहां फिर से जांच की। गैस सिलेंडर को जब्त किया। ब्लास्ट होने के पीछे कारणों की जानकारी इकट्ठा की जा रही है।
हांलाकि सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट के निर्देश पर होटल कर्मचारियों से घटना के कारणों की जानकारी लेने का प्रयास किया, लेकिन कर्मचारी पुलिस को बताने से कतराते रहे।
पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच करने के बाद टीम होटल प्रबंधन से पूछताछ करेगी कि लापरवाही किस स्तर पर हुई है।
भविष्य में ऐसी लापरवाही न हो इसके लिए होटल प्रबंधन को सतर्क किया जाएगा।
इधर, होटल प्रबंधन की तरफ से मंजीत सिंह ने कहा कि उनके स्तर पर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं हुई है।
दूसरी तरफ घायलों की स्थिति में सुधार आया है। दो घायलों की टीएमएच से छुट्टी हो गई है।
मालूम हो कि रविवार की रात में बर्नर ब्लास्ट होने से लगी आग में शादी पार्टी समारोह में शामिल होने आए एक ही परिवार के चार लोगों समेत कुल 11 लोग घायल हुए थे।