रांची: एक सप्ताह की छुट्टी के बाद दो जनवरी से रांची सिविल कोर्ट खुल जाएगा।
कामकाज शुरू होगा। सिविल कोर्ट 25 दिसंबर क्रिसमस में बंद था। नए साल में कई महत्वपूर्ण मामलों में सुनवाई होनी है।
इन मामलों में होगी सुनवाई
इन मामलों में सीएम से जुड़े शिकायतवाद और जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी मामले में सुनवाई होनी है।
वहीं, रांची सिविल कोर्ट के अधिवक्ता रामप्रवेश राय की हत्या मामले में आरोप तय हो चुका है। चार जनवरी से अभियोजन पक्ष की ओर से गवाही दर्ज करायी जाएगी।
नौ दिसंबर 2019 को कांके निवासी रामप्रवेश राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
इस मामले में राम पाहन, रोहित कुमार, शिवम कुमार, सतीश कुमार पाठक, राजा कुमार साहू, सतीश मुंडा और शंकर राम को आरोपित बनाया गया है। सभी आरोपित अभी होटवार जेल में बंद हैं।
विधायक पर दर्ज हैं आपराधिक मामले
डोरंडा की योग शिक्षिका राफिया नाज ने जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी पर आपराधिक मामले दर्ज कराये हैं जिसकी सुनवाई एमपी-एमएलए की विशेष अदालत में चल रही है।
इसकी सुनवाई 11 जनवरी को होनी है। राफिया नाज ने विधायक के खिलाफ 19 अगस्त को सिविल कोर्ट में मामला दर्ज कराया था।
विधायक पर स्त्री लज्जा भंग करने, भीड़ को हिंसा के लिए उकसाने, कपड़े पहनने पर अभद्र टिप्पणी करने आदि का आरोप है। इस मामले में अभी तक शिकायतकर्ता का बयान नहीं दर्ज हुआ है।