देवघर: असैनिक शल्य चिकित्सक मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसके मल्होत्रा ने मधुपुर अनुमंडलीय मुख्यालय में मंगलवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारियों का निरीक्षण किया।
इसमें जिला कार्यक्रम प्रबंधक नीरज भगत, आयुष्मान भारत के कोऑर्डिनेटर प्रवीण कुमार, वैक्सीनेशन कोल्ड चैन मैनेजर मनीष सिन्हा, यूएनडीपी फरजाना तथा राहुल कुमार भी निरीक्षण टीम में थे ।
अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर के उपाधीक्षक डॉ मोहम्मद शाहिद ने कोविड-19 वैक्सीनेशन की संपूर्ण तैयारियों की वस्तु स्थिति से सीएस महोदय को अवगत कराया।
इस दौरान उन्होंने कोल्ड चैन रूम तथा वैक्सीनेशन कक्ष का निरीक्षण किया, जहां सारी व्यवस्था अपडेट पाया गया।