Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने कॉलेजियम ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के जज के रूप में कर्नाटक हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस प्रसन्ना बी. वाराले (Prasanna B. Varale) के नाम की अनुशंसा की है।
कॉलेजियम ने जस्टिस वाराले की सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त होने के बाद कर्नाटक हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में जस्टिस पीएस दिनेश कुमार को चीफ जस्टिस नियुक्त करने की अनुशंसा की है।
पांच एडिशनल जजों को स्थायी जज के रूप में नियुक्त करने की अनुशंसा
इसी के साथ Collegium ने कलकत्ता हाई कोर्ट के पांच एडिशनल जजों को स्थायी जज के रूप में नियुक्त करने की अनुशंसा की है।
कॉलेजियम ने कलकत्ता हाई कोर्ट के Additional Judge Justice राय चटोपाध्याय, जस्टिस सुभेंदु सामंता, जस्टिस शांपा दत्त, जस्टिस राजा बसु चौधरी और जस्टिस लापिता बनर्जी को स्थायी जज के रूप में नियुक्त करने की अनुशंसा की है।
कॉलेजियम ने झारखंड High Court के एडिशनल जज जस्टिस प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को झारखंड हाई कोर्ट का स्थायी जज और केरल हाई कोर्ट के एडिशनल जज जस्टिस शोभा अन्नाम्मा इएपन को केरल हाई कोर्ट के स्थायी जज के रूप में नियुक्त करने की अनुशंसा की है।