Female judge Letter : चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) ने उत्तर प्रदेश की एक महिला जज द्वारा उनके पास लिखे गए लेटर को लेकर इलाहाबाद उच्च न्यायालय प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है।
बांदा में तैनात महिला जज ने पत्र में एक जिला न्यायाधीश पर यौन उत्पीड़न (sexual harassment) का आरोप लगाया है और अपना जीवन समाप्त करने की अनुमति मांगी है।
महासचिव ने रजिस्ट्रार जनरल को पत्र लिखा
महिला जज ने पत्र में मुख्य न्यायाधीश से बाराबंकी में अपनी पदस्थापना के दौरान उनके साथ हुई बदसलूकी और उत्पीड़न के बाद अपना जीवन समाप्त करने की अनुमति मांगी है।
सूत्रों के अनुसार, उच्चतम न्यायालय के महासचिव ने मुख्य न्यायाधीश के आदेश पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High Court) के रजिस्ट्रार जनरल को पत्र लिखा है। इसमें महिला जज की शिकायत पर विचार कर रही आंतरिक शिकायत समिति के समक्ष कार्यवाही की स्थिति के बारे में जानकारी देने को कहा है।