नई दिल्ली: CJI DY चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) सोमवार की सुबह जब अपनी कोर्ट में बैठे तो एक अजीबो-गरीब याचिका (Strange Petition) को देखकर उनको गुस्सा आ गया।
दरअसल एक वकील (Lawyer) का कहना था कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में केसों की लिस्ट सही तरीके से नहीं हो रही है। रिट देखकर CJI DY चंद्रचूड़ गुस्से से लाल हो गए।
CJI का कहना था कि किस तरह की रिट है ये। उन्होंने वकील से कहा- 140 केस सुनवाई पर लगे हैं। उसको फटकार लगा CJI ने रिट को खारिज कर दिया।
सॉफ्टवेयर के जरिये केसों की लिस्टिंग करने की मांग
दरअसल एडवोकेट का कहना था कि Supreme Court में जो केस लिस्ट हो रहे हैं वो गलत तरीके से हो रहे हैं। संवेदनशील केसों को तवज्जो न देकर कम महत्व की याचिकाओं (Petition) को पहले सुना जा रहा है।
उसका कहना था कि एक सॉफ्टवेयर के जरिये केसों की लिस्टिंग की जानी चाहिए। वकील ने याचिका सीधे CJI की कोर्ट में दी थी।
आज वो खुद भी वहां मौजूद था। DY चंद्रचूड़ सीट पर बैठे तो सबसे पहले वो याचिका ही सामने आ गई।
संवेदनशील केस पर पहले सुनवाई की मांग
CJI का एडवोकेट से सवाल था कि आपको कुछ पता भी है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जा रहा है। जजों का रोस्टर इसके जरिये ही बनता है।
फिर उन्होंने उस शख्स से कहा- आप देखिए 140 केस सुनवाई पर लगे हैं। आपको पता भी है कि कैसे सुप्रीम कोर्ट काम करता है।
याचिकाकर्ता ने सीजाआई से फिर से दरखास्त की कि संवेदनशील केस पहले सुनवाई पर लगाए जाए। CJI बिफर गए। बोले- डिसमिस।
कैसे होती है केसों की लिस्टिंग
सुप्रीम कोर्ट के नियमों के मुताबिक मास्टर ऑफ रोस्टर CJI खुद होते हैं। उनके निर्देशों पर ही रजिस्ट्रार जनरल केसों की लिस्टिंग (Listing) करते हैं।
CJI याचिका को देखकर इस वजह से भी बिफरे, क्योंकि Supreme Court में रोस्टर एक सॉफ्टवेयर के जरिये ही बनाया जाता है।
DY चंद्रचूड़ के CJI बनने के बाद Supreme Court में केसों की सुनवाई पहले से तेज हुई है।